Uncategorized
रामनगर के अतुल मेहरोत्रा को मिला ‘हरनंदी प्रहरी सम्मान’
रामनगर के अतुल मेहरोत्रा को मिला ‘हरनंदी प्रहरी सम्मान’
गाज़ियाबाद।
हिण्डन नदी की स्वच्छता, संरक्षण और जनजागरूकता के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अतुल मेहरोत्रा को ‘हरनंदी प्रहरी सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ‘हिण्डन महोत्सव 2025’ के अंतर्गत गाज़ियाबाद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
‘उत्थान समिति’ और ‘हिण्डन महोत्सव समिति’ की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में अतुल मेहरोत्रा के नदी संरक्षण हेतु निरंतर प्रयासों की सराहना की गई। सम्मान पत्र में उन्हें पर्यावरण रक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण बताया गया और उनके समर्पण को ‘हिण्डन की रक्षा – प्रकृति की रक्षा’ जैसे पवित्र अभियान से जोड़ते हुए अनुकरणीय करार दिया गया।
कार्यक्रम में समिति के चेयरमैन सरवेज़ सिंह और डायरेक्टर जनरल अरुणा त्यागी ने संयुक्त रूप से सम्मान पत्र प्रदान करते हुए कहा कि अतुल मेहरोत्रा जैसे लोग समाज के लिए प्रकाश स्तंभ हैं, जो पर्यावरण चेतना को जनांदोलन का रूप दे रहे हैं।
इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद, छात्र और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने अतुल मेहरोत्रा के योगदान की खुलकर सराहना की।
‘हरनंदी प्रहरी सम्मान’ उन लोगों को दिया जाता है जो हिण्डन नदी की सफाई और संरक्षण के कार्य में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अतुल मेहरोत्रा को यह सम्मान उनके जनहित में किए गए कार्यों के लिए मिला है।




