Connect with us

उत्तराखण्ड

कार्बेट टाइगर रिजर्व में “बाघ रक्षक” योजना के तहत जागरूकता अभियान शुरू

रामनगर, नैनीताल:कार्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय में “बाघ रक्षक” योजना के तहत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. साकेत बडोला, फील्ड डायरेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व, ने किया, जबकि श्री राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, ने कार्यक्रम को दिशा प्रदान की। बैठक का उद्देश्य विद्यालयी छात्रों को वन और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्लूआईआई) के विशेषज्ञों और निदेशक मंडल ने “बाघ रक्षक” योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के जरिए छात्रों को कौशल विकास, रोजगार सृजन और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा

पीएनजी राजकीय पीजी महाविद्यालय, रामनगर, और भारतीय वन्यजीव संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “Wildlife Management using Geo-spatial Techniques” विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई।

विद्यार्थियों के लिए विशेष भ्रमण कार्यक्रम

चयनित राजकीय इंटर कॉलेजों के छात्रों के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून और भारतीय वन अनुसंधान केंद्र, देहरादून का भ्रमण आयोजित किया जाएगा।

विश्व आद्र भूमि दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम

02 फरवरी 2025 से तुमडिया डैम में विश्व आद्र भूमि दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, चयनित विद्यालयों के छात्रों के लिए कार्बेट भ्रमण की योजना बनाई गई है।

उपस्थित अधिकारी एवं प्रतिभागी

कार्यक्रम में अमित कुमार ग्वासीकोटी (उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी), आमिर लोन, तृप्ति घोष, मर्मज्ञ शर्मा (डब्लूआईआई), एमसी पांडे (प्रधानाचार्य, पीएनजी पीजी महाविद्यालय), दिनेश रावत (प्रवक्ता, रा.इ.का. ढिकुली), और अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

“बाघ रक्षक” योजना के तहत यह प्रयास वन्यजीव संरक्षण और युवाओं को इसके महत्व से जोड़ने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page