Connect with us

उत्तराखण्ड

साईबर फ्रॉड से बचने का जागरूकता ही एक मात्र उपाय, इन चीजों का रखें ध्यान

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद काठगोदाम शाखा की ओर से साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता बाल संस्कार शिविर आयोजित किया। जिसमें साइबर क्राइम से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल बमोरी में आयोजित बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि साइबर क्राइम सेल में नियुक्त हरपाल सिंह, प्राचार्य आभा श्रीवास्तव, प्रांतीय संगठन सचिव प्रो. विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, रश्मि जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक रहने पर जोर दिया। साइबर क्राइम सेल के हरपाल सिंह ने बताया वर्तमान में साइबर क्राइम के प्रति बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है।

कहा कि कोई भी फ्रॉड हमारी लापरवाही एवं सतर्कता नहीं होने के कारण होती है। कभी भी किसी अनजान लिंक को क्लिक नहीं करना, जो अपने स्वयं ना मंगवाया हो और किसी भी व्यक्ति को क्यू आर कोड शेयर नहीं करना चाहिए। बताया कि कोई भी एप डाउन लोड करते ही आपका डेटा चोरी हो सकता है। साथ ही किसी गेम सभी फ्रॉड हो सकता है। इतना ही नहीं कोई भी एप डाउनलोड करने पर आपका आधार एवं पेन नंबर चोरी हो सकता है।

उन्होंने बताया कि ट्रू कॉलर से आपके संपर्क की कॉपी हो जाती है। कभी भी किसी शिकायत के लिए गूगल से नंबर नहीं लेना है। यदि बैंक की कोई परेशानी हो तो बैंक जाकर वार्ता करें। उन्होंने बताया कि शातिर व्यक्ति दो तरह से आक्रमण करता है। बताया कि शातिर आपके खाते से पैसा निकलवा कर किसी भी फ्रॉड अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता है। साथ ही किसी भी कम जानकार व्यक्ति का अकाउंट अलग-अलग बैंक में खुलवा लेते हैं और और उनमे ट्रांसफर करवा लेते हैं।

साइबर फ्रॉड से बचना है तो जो तकनीक आपको प्रयोग करनी है, उसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए। 90 प्रतिशत अपनी गलती से हमारा नुक्सान होता है। एटीएम में भी इसी प्रकार फ्रॉड होता है। उन्होंने कहा कि सतर्क रहना है, कोई भी एप प्रयोग से पहले उसकी विस्तृत जानकारी लेनी है। इस दौरान रश्मि जैन, ममता खुल्लर, रेणुका गर्ग, कनिका बमेटा, गरिमा सिंहल, राजीव रावत आदि मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page