उत्तराखण्ड
घर-घर सत्यापन अभियान: 19 मकान मालिकों पर 10-10 हजार का जुर्माना
नैनीताल ज़िले में रविवार को किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान कई मकान मालिकों और दुकानदारों की लापरवाही सामने आई।
अभियान में कुल 1400 से अधिक लोगों की जांच की गई। इनमें से 211 का सत्यापन किया गया, जबकि 69 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई हुई। 19 मकान मालिकों और दुकानदारों पर किरायेदारों का सत्यापन न कराने के कारण 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए।
वनभूलपुरा क्षेत्र की कार्रवाई
- चेक किए गए घर-दुकान: 950
- सत्यापन: 155
- चालानी कार्रवाई: 23 लोग (₹6,500 जुर्माना)
- भवन स्वामी/दुकानदारों के चालान: 9 (₹90,000 जुर्माना)
रामनगर क्षेत्र की कार्रवाई
- चेक किए गए घर-दुकान: 450
- सत्यापन: 56
- चालानी कार्रवाई: 46 लोग (₹11,500 जुर्माना)
- भवन स्वामी/दुकानदारों के चालान: 10 (₹1,00,000 जुर्माना)
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराना ज़रूरी है। ऐसा न करने पर कार्रवाई और जुर्माना तय है।




