उत्तराखण्ड
बाजपुर से आये हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने की थी रामनगर में लूट,पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रामनगर (नैनीताल) कोसी बैराज में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शख्स ऊधमसिंह नगर जिले का हिस्ट्रीशीटर बदमाश निकला। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया। एसएसपी ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
बीते बुद्धवार को लखनपुर, रामनगर निवासी प्रियांक खुल्वे को कोसी बैराज में मुक्ति घाट के पास हेलमेट पहने एक बाइक सवार ने तमंचा दिखाकर सोने की चैन लूट ली थी। लूट की यह वारदात तब हुई थी जब प्रियांक मॉर्निंग वॉक कर रहे थे।प्रियांक खुल्वे की तरफ से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी जिसके आधार पर पुलिस ने कोतवाली में FIR NO – 384/2023, धारा – 392/506 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूट की वारदात करने वाले की शिनाख्त रजब अली पुत्र अहमदनबी निवासी – ग्राम घनसारा बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। इसे पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर तारा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को पाटकोट रोड पर रपटे के पास से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह तो ऊधमसिंह नगर जिले का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है,उसके विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में 08, कोतवाली काशीपुर में 04 , कोतवाली रुद्रपुर में 03, थाना गदरपुर में 01 तथा थाना टाण्डा जिला रामपुर में 02 मुकदमें पहले से दर्ज हैं । पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के कब्जे से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गयी मोटर साईकल नं0 UK 06 AL-1857 बरामद की गई है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमन्चा मय 1 अदद कारतूस और लूटी गई चैन भी बरामद हुई है।
उक्त बदमाश को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने लूट की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को इनाम स्वरूप ढाई हजार रुपये देने की घोषणा की है।
लूट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी, सीनियर सब इंस्पेक्टर मौ0 यूनुस, सब इंस्पेक्टर तारा सिंह राणा, मनोज अधिकारी,पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी, हेड कास्टेबल हेमन्त सिंह, कांस्टेबल विपिन शर्मा, विजेन्द्र सिंह, गगन भण्डारी और विनोद कुमार शामिल है।
बताया जा रहा है कि यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश गुलरघट्टी में किराये का कमरा लेकर रह रहा था, इसी मोहल्ले में इसके बहनोई का भी घर है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।