उत्तराखण्ड
चंपावत में STF का बड़ा प्रहार, 7 लाख की चरस के साथ बरेली का तस्कर दबोचा
चंपावत में STF का बड़ा प्रहार, 7 लाख की चरस के साथ बरेली का तस्कर दबोचा
टनकपुर (चंपावत) । नशे के धंधे पर कड़ी चोट करते हुए उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने टनकपुर क्षेत्र से एक बड़े तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से 01 किलो 208 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
STF की संयुक्त कार्रवाई
STF (कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर) ने थाना टनकपुर पुलिस और SOG चंपावत टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई ककराली गेट क्षेत्र में अंजाम दी। आरोपी की पहचान दीपक कुमार (35 वर्ष), पुत्र धर्मेंद्र शर्मा, निवासी नवाबगंज, बरेली (यूपी) के रूप में हुई है।
पूछताछ में दीपक ने खुलासा किया कि वह यह चरस खेतीखान क्षेत्र के दादू नामक व्यक्ति से खरीदता था और फिर उत्तर प्रदेश के जिलों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था। STF को अन्य तस्करों के नामों की जानकारी भी मिली है, जिन पर जल्द शिकंजा कसने की तैयारी है।
STF की बरामदगी का आंकड़ा
जनवरी 2025 से अब तक एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (कुमाऊं यूनिट) ने नशे के धंधे पर लगातार प्रहार किया है—
- चरस: 11 किलो 981 ग्राम
- हेरोइन: 01 किलो 203.46 ग्राम
- एमडीएमए: 7.41 ग्राम
- अफीम: 02 किलो 513 ग्राम
STF का संदेश
एसएसपी STF नवनीत भुल्लर ने साफ कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जनता से भी अपील की गई कि नशे से दूर रहें और तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस या STF को दें।
📞 संपर्क नंबर: 0135-2656202, 9412029536
उत्तराखंड STF का यह अभियान साफ दिखाता है कि देवभूमि को ड्रग्स से मुक्त करने की लड़ाई सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि ज़मीन पर भी सख्ती से लड़ी जा रही है।







