उत्तराखण्ड
मालधन बंद को लेकर महिला एकता मंच का जनसंपर्क अभियान तेज, स्वास्थ्य सेवाओं की मांग पर 18 अगस्त को बाजार, बैंक, शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
मालधन बंद को लेकर महिला एकता मंच का जनसंपर्क अभियान तेज, स्वास्थ्य सेवाओं की मांग पर 18 अगस्त को बाजार, बैंक, शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
रामनगर (नैनीताल), 6 अगस्त 2025
मालधन चौड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति और स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली की मांग को लेकर महिला एकता मंच ने 18 अगस्त को आहूत मालधन बंद को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को गोपाल नगर नंबर 6 में महिलाओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की प्रमुख महिलाएं और नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
बैठक में मंच की प्रमुख पुष्पा ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान का हिस्सा बनने और नेतृत्व करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मालधन क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।
बैठक में देवी ने आरोप लगाया कि मालधन अस्पताल से फिजिशियन डॉ. प्रशांत कौशिक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक का पिथौरागढ़ स्थानांतरण होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। अब अस्पताल में नाममात्र की भी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
देवी ने कहा कि मानकों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, रेडियोलॉजिस्ट, एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी सेवाएं और सुरक्षित प्रसव की सुविधा होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में यह सुविधाएं या तो उपलब्ध नहीं हैं या बेहद सीमित हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं देने की जगह सरकार शराब की दुकान खोलकर जनता को नशे में डुबो रही है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक में ममता आर्य ने क्षेत्र की जनता से जनहित में 18 अगस्त को मालधन बाजार, बैंक और शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अस्पताल की दशा नहीं सुधारेगी, आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक में ग्राम प्रधान अंजू देवी, देवी आर्य, सरस्वती जोशी, रंजनी, ममता, पुष्पा, ममता आर्य, शिवानी, सरस्वती देवी, ममता देवी, हेमा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।







