Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस की बड़ी उपलब्धि: 29.60 लाख रुपये के 160 मोबाइल फोन बरामद, खोए चेहरों पर लौटाई मुस्कान

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और जनता के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल ने खोए हुए 160 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत करीब 29.60 लाख रुपये आंकी गई है।

एसएसपी ने लौटाए फोन, जनता के चेहरों पर मुस्कान

हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मोबाइल फोन स्वामियों को उनके फोन सुपुर्द किए। खोए हुए फोन मिलने पर नागरिकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मोबाइल फोन लौटाने के इस कदम ने नैनीताल पुलिस की छवि को और अधिक सशक्त किया है।

कड़ी मेहनत और तकनीकी दक्षता का नतीजा

एसएसपी के सख्त दिशा-निर्देशों पर कार्य करते हुए, मोबाइल रिकवरी सेल ने आधुनिक तकनीकों और सर्विलांस के माध्यम से अगस्त से 28 नवंबर 2024 तक इन मोबाइलों को ट्रैक किया। निरीक्षक प्रभारी श्री हेमचंद्र पंत के नेतृत्व में टीम ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से इन मोबाइलों को बरामद किया।

विभिन्न कंपनियों के फोन बरामद

बरामद मोबाइल फोनों में शामिल प्रमुख ब्रांड और उनकी संख्या इस प्रकार है:

सैमसंग: 22

ओप्पो: 29

वीवो: 25

रियलमी: 19

रैडमी: 18

वन प्लस: 8

आईफोन: 1

अन्य: 38

2024 में अब तक 74.74 लाख रुपये के मोबाइल बरामद

नैनीताल पुलिस ने जनवरी 2024 से अब तक कुल 404 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 74.74 लाख रुपये है। यह पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता और तकनीकी दक्षता को दर्शाता है।

पुलिस टीम का योगदान

इस उपलब्धि के लिए मोबाइल रिकवरी सेल की पूरी टीम को श्रेय जाता है:

श्री हेमचंद्र पंत, प्रभारी मोबाइल रिकवरी सेल

हेड कांस्टेबल ललित गिरी

कांस्टेबल किशन सिंह कुंवर

महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी

एसएसपी की अपील

एसएसपी नैनीताल ने इस मौके पर जनता से अपील की कि वे अपनी मोबाइल सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और खोए हुए मोबाइल की सूचना पुलिस को तुरंत दें।

नैनीताल पुलिस का यह प्रयास न केवल तकनीकी सफलता का उदाहरण है, बल्कि जनता के साथ विश्वास और सहयोग का प्रतीक भी है।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page