Connect with us

उत्तराखण्ड

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, लाखों की नशीली दवाईयों के साथ दबोचा तस्कर

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत ड्रग्स के खिलाफ एक और कार्रवाई की है। एस.टी.एफ. की ए.एन.टी.एफ. टीम ने कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से 10 लाख रुपये की नशीली दवाईयों के साथ नशा तस्कर को गिरप्तार किया है। पकड़े गये नशा तस्कर से 74400 नशीली दवाएं बरामद की हैं।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश उमर 29 वर्ष के कब्जे से 74400 नशीली दवाइयां बरामद की गई।

एसटीएफ द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसटीएफ के मुताबिक इसके पास74,440 अवैध नशीली गोलियां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें।

नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार इम्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। इसके लिए 0135-2656202 व 9412029536 नंबर जारी किए गए हैं। नशा कारोबारी को गिरफ्तार करने वाली एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसाई, उपनिरीक्षक विकास रावत, एएसआई योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जय सिंह, सुधीर केसला, कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम के नवीन चौहान, देश दीपक बाली शामिल थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page