उत्तराखण्ड
मुखानी क्षेत्र में बड़ी चोरी का खुलासा: 4.8 लाख के गहनों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
हल्द्वानी (नैनीताल)।मुखानी क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी के मामले में नैनीताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। करीब 4.8 लाख रुपये के सोने के गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से चोरी किए गए गहनों को बरामद किया गया है।
चोरी की घटना का विवरण
दिनांक 21 दिसंबर 2024 को वादी दीपेन्द्र चंद पांडे, निवासी गली नंबर 3, शिव विहार, लोहरिया साल मल्ला, थाना मुखानी ने पुलिस को सूचित किया था कि 13 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2024 के बीच उनके घर से सोने के गहनों और नकदी की चोरी हुई है।
इस तहरीर पर थाना मुखानी में एफआईआर नंबर 221/24 के तहत धारा 305(A) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
एसएसपी के निर्देशन में टीम गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
एएसपी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की।
सीसीटीवी से मिला सुराग, चोर गिरफ्तार
घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद, पुलिस ने 5 जनवरी 2025 को मुखानी क्षेत्र के 52 डाट से बसानी मार्ग पर एक संदिग्ध युवक को चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चोर और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी:
राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार
निवासी कुसुमखेड़ा, आरके टेंट रोड, राज विहार कॉलोनी, फेस 2, मुखानी, जिला नैनीताल
उम्र: 22 वर्ष
अपराधी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं:
1. एफआईआर नंबर 296/21 (धारा 380/411 आईपीसी)
2. एफआईआर नंबर 172/23 (धारा 380/457/411 आईपीसी)
बरामदगी
1. 01 जोड़ी सोने के कंगन
2. 01 सोने का मंगलसूत्र
3. 01 सोने की अंगूठी
अभियुक्त का बयान
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में घूम रहा था। वह इससे पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
उप निरीक्षक: राजेंद्र सिंह
कांस्टेबल: गणेश गिरी
कांस्टेबल: बलवंत सिंह
कांस्टेबल: रोहित
एसएसपी की अपील
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
पुलिस की सफलता से बढ़ा जनता का भरोसा
मुखानी क्षेत्र में इस बड़ी चोरी का खुलासा कर पुलिस ने न केवल जनता को राहत दी है, बल्कि अपराधियों को यह संदेश दिया है कि कानून से बचना असंभव है।