उत्तराखण्ड
बोर्ड रिजल्ट आउट:उत्तराखंड में लड़कियों ने फिर लहराया परचम!
रामनगर(नैनीताल) उत्तराखंड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. हाई स्कूल का परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें 85.59 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा. जी बी एस गर्ल्स इंटर कॉलेज गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 100 % अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉपर बनी है.जनता हाई स्कूल मणिपुर चाका रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 99.60 % अंक के साथ से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा.
इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा. हाई स्कूल परीक्षाफल की तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी लड़कियां लड़कों से अव्वल रही. इंटरमीडिएट में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 रहा जबकि ल़डकियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा. विवेकानंद इंटर कॉलेज रानी धारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पियूष खोलिया एवं HGS SVM इंटर कॉलेज कुसुमखेरा हल्द्वानी जिला नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट में प्रदेश में टॉपर घोषित किए गए .दोनों संयुक्त टॉपर ने 97.69% अंक प्राप्त किए हैं.
इंटरमीडिएट में भी बागेश्वर जिला टॉप में रहा. इंटरमीडिएट की परीक्षाफल में बागेश्वर जिला 93.00% परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा.
रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालय परीक्षा परिषद के मुख्यालय में हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे का ऐलान किया गया. निदेशक महावीर सिंह बिष्ट द्वारा बोर्ड परीक्षा फल घोषित किया गया.