उत्तराखण्ड
रामनगर पहुंचे बॉलीवुड के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी, फाटो रेंज में उठाया जंगल सफारी का लुत्फ
रामनगर पहुंचे बॉलीवुड के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी, फाटो रेंज में उठाया जंगल सफारी का लुत्फ
रामनगर (नैनीताल)। बॉलीवुड के दिग्गज एक्शन हीरो और 90 के दशक के सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने सोमवार को रामनगर की सुरम्य वादियों में प्रकृति के बीच सुकून भरे पल बिताए। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के इको-पर्यटन जोन फाटो में उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के कायल हो गए।
‘बलवान’, ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘गोपी किशन’, ‘धड़कन’ और ‘बॉर्डर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से लाखों दिलों पर राज करने वाले सुनील शेट्टी को अपने बीच पाकर फाटो रेंज में कार्यरत नेचर गाइड और कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। गाइड्स ने अभिनेता के साथ फोटो भी खिंचवाईं और उनके साथ समय बिताने का अवसर मिलने पर खुशी जताई।
अपने सरल और विनम्र स्वभाव से सबका दिल जीतते हुए सुनील शेट्टी ने न केवल उत्तराखंड की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की, बल्कि यहां के लोगों के खुले दिल और गर्मजोशी भरे स्वागत की भी जमकर तारीफ की।
आपको बता दें कि अभिनेता सुनील शेट्टी रविवार को काशीपुर में एक रियल एस्टेट कंपनी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे। व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय निकालकर उन्होंने आज फाटो रेंज की घने जंगलों वाली सफारी का अनुभव लिया और प्रकृति से खास जुड़ाव महसूस किया।
सुनील शेट्टी का यह दौरा न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए उत्साह का विषय बना रहा, बल्कि रामनगर के पर्यटन को भी बढ़ावा देने वाला साबित हो सकता है।




