उत्तराखण्ड
BREAKING NEWS-अवैध खनन पर वन विभाग का एक्शन, दो वाहन पकड़े।
रामनगर (नैनीताल) वन विभाग ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए बन्नाखेड़ा में छापेमारी की, इस दौरान दो वाहन अवैध खनिज ले जाते हुए पकड़े गए हैं।वन विभाग की टीम ने पकड़े गए वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशन में बन्नाखेड़ा के वन क्षेत्राधिकारी एल एस मतोंलिया के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त दो वाहनों को पकड़ा हैं। बीती रात करीब 11:30 बजे बन्नाखेड़ा में बाजपुर रोड पर UK18CA/ 9393 एव UK18CA/1685 संख्या वाले वाहनों में बिना अभिवहन पास के वन उपज पाया गया।दोनों वाहनों को पकड़कर बन्नाखेङा वन परिसर में खङा कर दिया है साथ ही इस मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इन वाहनों को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में के एस महरा डिप्टी रेन्जर, शैलेन्द्र चौहान व शाहिद हुसैन वन दरोगा एव गोविंद बिष्ट,ललित कुमार ,चमन कुमार, कैलाश रावत,धर्मवीर सिह वन आरक्षी शामिल रहे।







