उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग न्यूज़ |पोखरी में घर के अंदर घुसे तेंदुए ने एक आदमी को मार डाला!
ब्रेकिंग न्यूज़ | सल्ट (अल्मोड़ा)
घर में घुसकर तेंदुए ने 60 वर्षीय बुज़ुर्ग को बनाया निशाना, मौके पर ही मौत
अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र के मौलेखाल स्थित पोखरी गांव से सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। गांव निवासी 60 वर्षीय गोपाल सिंह पुत्र राजे सिंह को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ घर में घुस आया और गोपाल सिंह पर हमला कर दिया। हमले में गोपाल सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। क्षेत्र में तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए लोग दहशत में हैं और सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।




