उत्तराखण्ड
BREAKING NEWS:रात के अंधेरे में निकल रही थी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
BREAKING NEWS
रामनगर:बीती रात कोसी पुल पर लकड़ी के गिल्टो से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के गश्ती दल ने अपने कब्जे में लिया हैं, रात को हो रही लकड़ी की निकासी पर वन विभाग और वन निगम के अधिकारी और कर्मचारियों पर सवाल खड़े उठ रहें हैं. कोसी पुल से देर रात लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के निकलने की सूचना मिलने पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी भी मौके पर पहुँच गए. उन्होंने वन अधिकारीयों से लकड़ी निकासी की रेगुलर जाँच की मांग की हैं. कोसी पुल से पकड़ी गई लकड़ी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को फिलहाल वन गश्ती दल अपने साथ ले गया,मंगलवार को लकड़ी के रवन्ने की जांच की जाएगी, साथ ही ओवरलोडिंग हैं या नहीं इसका भी पता चलेगा.







