उत्तराखण्ड
BREAKING NEWS:रामनगर में लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़ !
रामनगर (नैनीताल) इलाके में बड़े पैमाने पर लकड़ी तस्करी का धंधा हो रहा है. कुछ लकड़ी ठेकेदार वन विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर इस काम को अंजाम दे रहे हैं.
बीती रात मुखबिर द्वारा atom bomb को सूचना मिली कि चोरपानी में सरिये के गोदाम के पास ईट के ढेर से लिप्टिस के गील्टो की तस्करी की जा रही है. मुखबिर ने बताया कि यह सूचना डीएफओ और एसडीओ को भी देने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह अपना फोन नहीं उठा रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी भी मौके पर पहुंच गए. ईट के ढेर के बीच छुपा कर रखे गए लिप्टिस के करीब 115 नग वहां पर मिले. बताया जा रहा है लिप्टिस के यह नग जंगल से कटकर लाए गए थे जिनको दूसरी जगह तस्करी कर भेजे जाने की तैयारी थी.
सूचना देने वाले ने बताया कि इस जगह से रोजाना लकड़ी की तस्करी हो रही थी. कभी खैर की तो कभी सागौन की तस्करी यहां से होती हैं. इसमें वन विभाग के कुछ लोगों की भी मिली भगत है.