Connect with us

उत्तराखण्ड

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना के निर्देश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना के निर्देश

नैनीताल, 30 जुलाई 2025: जिले के सभी विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़, बेतालघाट, कोटाबाग, हल्द्वानी, भीमताल एवं रामनगर ब्लॉकों में मतगणना ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों को संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया।

हर ब्लॉक में की गई अलग-अलग ब्रीफिंग

निर्देशानुसार अलग-अलग ब्लॉकों में वरिष्ठ अधिकारियों ने मोर्चा संभाला—

  • डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी क्राइम/ट्रैफिक) ने ओखलकांडा में,
  • श्री प्रकाश चंद्र (एसपी सिटी हल्द्वानी एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन) ने हल्द्वानी में,
  • श्री प्रमोद कुमार साह (सीओ भवाली) ने रामगढ़ में,
  • श्री नितिन लोहनी (सीओ हल्द्वानी) ने कोटाबाग में,
  • श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल (सीओ लालकुआं) ने भीमताल में,
  • श्री सुमित पांडे (सीओ रामनगर) ने रामनगर में सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया।

ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइनों, आदर्श आचार संहिता, एवं मतगणना स्थल पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, दबाव या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मतगणना ड्यूटी के लिए सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती

मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए निम्न पुलिस बल तैनात किया गया है:

पुलिस बल संख्या
राजपत्रित अधिकारी 07
निरीक्षक/थानाध्यक्ष 19
उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक 104
हेड कांस्टेबल 116
कांस्टेबल 481
होमगार्ड 360
कुल 1067

इसके अलावा, स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पीएसी और सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जिससे मतगणना स्थलों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

शांति और निष्पक्षता ही सर्वोच्च प्राथमिकता

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में मतगणना के दौरान शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतगणना केंद्रों पर किसी भी तरह की भीड़, अफवाह या अनुशासनहीनता को कड़ाई से रोका जाएगा।


👉 आप पढ़ रहे हैं www.atombombnews.com पर — निष्पक्ष, निर्भीक और जनसरोकार की पत्रकारिता का सबसे भरोसेमंद मंच।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page