उत्तराखण्ड
कॉर्बेट पार्क में पर्यटन का टाइगर जंप,देशी-विदेशी पर्यटको की बंपर आमद !
कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की बंपर आमद, राजस्व में भी जबरदस्त बढ़ोतरी
रामनगर (नैनीताल)। एशिया के सबसे पुराने टाइगर रिजर्व कॉर्बेट नेशनल पार्क में इस बार देशी-विदेशी पर्यटकों की बंपर आमद दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत में ही पार्क में आने वाले पर्यटकों की संख्या और उससे प्राप्त राजस्व में भारी इज़ाफा हुआ है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में कॉर्बेट पार्क में कुल 3,44,655 पर्यटक पहुंचे थे, जिनमें 3,35,475 भारतीय और 9,180 विदेशी सैलानी शामिल थे। इससे विभाग को 23 करोड़ 29 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 4,59,395 पर्यटक कॉर्बेट की वादियों में पहुंचे हैं। इनमें 4,48,095 भारतीय और 11,300 विदेशी सैलानी शामिल हैं। पिछले वर्ष की तुलना में भारतीय पर्यटकों की संख्या में 33% और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 23% की वृद्धि दर्ज की गई है।
इस बढ़ती संख्या का सीधा असर राजस्व पर भी पड़ा है। इस वर्ष विभाग को अब तक 29 करोड़ 80 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 28% अधिक है।
कॉर्बेट पार्क में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या यह बताती है कि वनों की सुंदरता और वन्यजीवों का आकर्षण लोगों को खूब लुभा रहा है। साथ ही, पर्यटन से मिलने वाला राजस्व पार्क की देखरेख और स्थानीय रोजगार के लिहाज से भी एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।




