उत्तराखण्ड
“देवभूमि को नशे से मुक्त करने का अभियान तेज़: STF की खटीमा में बड़ी कार्यवाही, 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार”
“देवभूमि को नशे से मुक्त करने का अभियान तेज़: STF की खटीमा में बड़ी कार्यवाही, 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार”
देहरादून/रुद्रपुर/खटीमा।
उत्तराखंड में नशे के खिलाफ छेड़े गए युद्ध में STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा थाना क्षेत्र से करीब 35 लाख रुपए की अवैध हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। STF और स्थानीय पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि उत्तराखंड में अब नशे के कारोबारियों की खैर नहीं।
हेरोइन बेचने जा रहा था बनबसा और टनकपुर
STF की कुमाऊं यूनिट ने स्थानीय खटीमा पुलिस के साथ मिलकर पहनिया चौराहे के पास से एक युवक को पकड़ा, जिसके पास से 118 ग्राम अवैध हेरोइन और CD 110 मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया था और उसे बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने की तैयारी थी।
मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान को मिल रही धार
यह कार्यवाही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषित ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत भुल्लर के निर्देशों पर हुई। STF कुमाऊं यूनिट को पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ सतर्क निगरानी व कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा, गिरोह का पर्दाफाश जल्द
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू राणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरुखेड़ा, झनकट, थाना खटीमा (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर जल्द बड़ी कार्यवाही की तैयारी है। STF ने साफ कर दिया है कि अब नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा।
जनता से अपील: नशे से रहें दूर, STF को दें सूचना
एसएसपी STF श्री नवनीत भुल्लर ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और अगर कहीं भी नशा तस्करी होती दिखाई दे तो सीधे STF को सूचना दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि STF का यह अभियान रुकने वाला नहीं है।
STF संपर्क नंबर:
- 0135-2656202
- 9412029536
STF की एंटी नार्कोटिक्स टीम (कुमाऊं यूनिट)
- निरीक्षक: पावन स्वरुप
- SI: विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी
- ASI: जगवीर शरण
- हेड कांस्टेबल: मनमोहन सिंह
- कांस्टेबल: वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी
थाना खटीमा पुलिस टीम
- SI विजय बोरा
- देवेन्द्र सिंह सिरोला




