उत्तराखण्ड
रामनगर में कार नाले में बही, सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए
रामनगर (नैनीताल): मंगलवार को रामनगर से रानीखेत जा रही एक कार (वाहन संख्या यूके04एम 1911) CRVR रिसोर्ट के पास नाले में बह गई। भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था, जिसके चलते वाहन को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया और वह नाले में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
क्षेत्राधिकारी और वरिष्ठ उप निरीक्षक मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार सभी चार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
वाहन में सवार लोगों की पहचान इस प्रकार की गई है:
1. मुकेश कुमार (22 वर्ष), निवासी मुक्ता, थाना रानीखेत, अल्मोड़ा।
2. पुराण राम (75 वर्ष), निवासी ग्राम मुझोली, थाना रानीखेत, अल्मोड़ा।
3. ललिता देवी (70 वर्ष), पत्नी बची राम, निवासी उपरोक्त।
4. करण (17 वर्ष), पुत्र धर्मपाल, निवासी मुझोली, थाना रानीखेत, अल्मोड़ा।
इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम और भारी बारिश के दौरान यात्रा करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। पुलिस ने भी संबंधित क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है।