उत्तराखण्ड
हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग पर सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज
रामनगर (नैनीताल): सांवल्दे क्षेत्र में हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते दिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज में एक बाघ ने दैनिक श्रमिक गणेश पवार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। लगातार हो रहे हमलों से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को सांवल्दे में सड़क जाम कर दिया था, जिसके बाद अब पुलिस ने जाम लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी रेंज, भानु प्रकाश हर्बोला की तहरीर पर एफआईआर नंबर 45/25 दर्ज की गई है। इसमें बताया गया कि 14 और 15 फरवरी 2025 को सांवल्दे वन बैरियर पर स्थानीय ग्रामीणों ने बाघ के हमले से घायल व्यक्ति को मुआवजा दिलाने और आदमखोर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ओर का आवागमन बाधित हुआ, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के चलते झिरना और ढेला रेंज में जाने वाले 90 वाहनों को रोका गया, जिससे वन्य पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय को आर्थिक नुकसान हुआ। प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रखने के बजाय बार-बार राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध किया, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई।
किन धाराओं में दर्ज हुआ केस?
पुलिस ने श्री महेश चंद्र जोशी सहित अन्य प्रदर्शनकारियों पर धारा 221/191(2)/126 (2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
ग्रामीणों में आक्रोश, बाघ को पकड़ने की मांग बरकरार
मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासन हमलावर बाघ को पकड़ने और प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के बजाय, आंदोलन करने वालों को निशाना बना रहा है। ग्रामीणों ने साफ किया है कि जब तक बाघ को पकड़ा नहीं जाता और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
इस मामले में अब वन विभाग और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।




