उत्तराखण्ड
परीक्षा प्रकरण पर सीबीआई जांच की संस्तुति, युवाओं के बीच पहुंचे सीएम धामी
परीक्षा प्रकरण पर सीबीआई जांच की संस्तुति, युवाओं के बीच पहुंचे सीएम धामी
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हालिया परीक्षा प्रकरण को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं के बीच सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक परेड ग्राउंड पहुंचे। सीएम ने युवाओं की मांग मानते हुए इस मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति करने का एलान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि युवाओं के मन में किसी भी तरह का अविश्वास या शंका बनी रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी कर रही थी, लेकिन आंदोलनरत युवाओं की मांग का सम्मान करते हुए इसे अब सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया गया है।
“युवाओं की पीड़ा देखकर आया धरना स्थल पर”
सीएम धामी ने कहा कि वो चाहते तो युवाओं से वार्ता सचिवालय या कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन आंदोलनरत छात्रों की तकलीफ को देखते हुए उन्होंने सीधे धरना स्थल पहुंचना उचित समझा। उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही संकल्प है – भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो। पिछले चार वर्षों में सरकार ने 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां कराई हैं, जिनमें किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई। केवल एक मामले में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं, जिसे लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।
मुकदमे होंगे वापस
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आंदोलन के दौरान यदि युवाओं पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं तो उन्हें वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के सपने ही राज्य के भविष्य की नींव हैं और अमृतकाल में विकसित भारत के साथ प्रदेश को भी देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है।
सीएम धामी की इस घोषणा के बाद आंदोलनरत युवाओं में संतोष की लहर देखी गई। अब परीक्षा प्रकरण की जांच सीबीआई के हाथों में जाएगी, जिससे पूरे मामले पर अंतिम सच्चाई सामने आने की उम्मीद बंधी है।




