उत्तराखण्ड
CBSE बोर्ड रिजल्ट- यश और सौरभ बने शाइनिंग स्टार स्कूल के टॉपर
रामनगर (नैनीताल) शाइनिंग स्टार स्कूल के छात्र सौरभ रावत और यश रावत ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है. दोनों ही छात्रों ने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की है.
सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं तो वहीं 10 वीं में 93.60% में छात्र पास हुए हैं. रामनगर के ग्राम भगोतपुर हाथी डगर स्थित शाइनिंग स्टार स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा.10वीं की बोर्ड परीक्षा में यश रावत ने 96.6% अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है जबकि 12वीं में सौरभ रावत ने 94.7% अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बने हैं.शाइनिंग स्टार स्कूल की छात्रा अनुष्का खाती ने 93.5% अलास्का रावत ने 91% शिवानी नौगाई ने 87.8% अरोमा रावत ने 87% और भूमिका रावत ने 88% अंक हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किए हैं. इंटरमीडिएट में शाइनिंग स्टार स्कूल की दिशा शर्मा ने 93% अपूर्वा ने 89.2 इशा नेगी 88.8% उज्जवल गोला ने 87.4% और प्रशांत पांडे ने 87% अंक के साथ सफलता हासिल की है.
बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शाइनिंग स्टार स्कूल की प्रिंसिपल तुलसी सिंह ने शुभकामनाएं दी है.