उत्तराखण्ड
CBSE रिजल्ट:शत प्रतिशत रहा शाइनिंग स्टार का परिणाम
शत प्रतिशत रहा शाइनिंग स्टार का परिणाम
रामनगर। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को जारी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में आशा के अनुरूप बालिकाओं ने एक बार फिर छात्रों को पछाड़ते हुए अपना दबदबा कायम रखा। भगतपुर तड़ियाल स्थित शाइनिंग स्टार स्कूल के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कूल के परीक्षा परिणाम को शत प्रतिशत सफल बनाया।
शाइनिंग स्टार स्कूल की आशा ने 12वीं में 91 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मानसी ने 87, दीपिका नेगी ने 83, कांसी ने 82.4, ललित नेगी ने 82.2 तथा अनुष्का ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा में रोहन नेगी ने 95 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अनिशिका नेगी ने 93 विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मानसी रावत व शुभंकर रावत 90.6, कमल जोशी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मोहित ने 88.1, अक्ष असवाल ने 87.4, अंश नेगी ने 86.6, हिमांशु रूपवाल ने 85.4, सुहानी प्रकाश ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के सभी बच्चों के प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य तुलसी सिंह व प्रबंधक डीएस नेगी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।