Connect with us

उत्तराखण्ड

कॉर्बेट ग्रामीण पर्यटन विकास समिति का गठन, वीरेंद्र सिंह रावत बने अध्यक्ष।

रामनगर। पर्यटन कारोबार से जुड़े कई लोगों ने आज एक आवश्यक मीटिंग कर कॉर्बेट ग्रामीण पर्यटन विकास समिति का गठन किया है। इस समिति में ढिकुली, गर्जिया, सुंदरखाल, देवीचोड़,मोहान,चुकुम गाँव के पर्यटन व्यवासियों जुड़े है। पर्यटन के विकास व पर्यटन व्यवासियों की समस्याओं के समाधान व हितों के लिये कॉर्बेट ग्रामीण पर्यटन विकास समिति* का गठन किया गया है। पर्यटन व्यवसायी वीरेंद्र सिंह रावत को इस समिति का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है।समिति के गठन के लिए आयोजित इस बैठक में जिप्सी स्वामी,जिप्सी चालक,नेचर गाईड, ट्रेवल एजेंट,साहसिक पर्यटन व्यवासी व अन्य व्यवासी मौजूद रहे।।सभी लोगों ने पर्यटन व्यवसायी वीरेंद्र सिंह रावत को समिति का अध्यक्ष चुना।नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो पर्यटन व्यवासियों के हितों की रक्षा के लिए तथा क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वे भरसक प्रयास करँगे।।समिति में सर्वसम्मति से समिति का उपाध्यक्ष उमर मोहम्मद, सचिव मोहन सुयाल,उपसचिव संजय छिममवाल,कोषाध्यक्ष जगदीश छिम्मवाल,सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, महासचिव भाष्कर छिम्मवाल,कनिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश खरकियाल,सोशल मीडिया प्रभारी उमेश ध्यानी,सह सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ नैनवाल व चन्द्रशेखर सती,प्रचार प्रमुख राहुल जोशी व सह प्रचार प्रमुख इक़बाल हुसैन बनाये गये।।तथा समिति के कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में अहमद हुसैन, मकबूल खान, नूर मोहम्मद, नवीन जोशी,देवेंद्र कुमार, विवेक कांडपाल, नजर मोहम्मद, मोहम्मद नफ़ीस,तिरलोक पोखरियाल, कैलाश नैनवाल,मोहन भारती,ललित आर्या,ताहिर अली को सदस्य बनाया गया।।संरक्षक मंडल में मंडी चेयरमैन राकेश नैनवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती खष्टी देवी,ग्राम प्रधान ढिकुली श्रीमती पूनम देवी,सुंदरखाल मनोनीत प्रधान चन्दनराम,पूर्व प्रधान इक़बाल हुसैन,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर कुमार,ई0 डी0 सी0 अध्यक्ष राजेंद्र छिममवाल,मोहन चुकुम के पूर्व प्रधान जस्सी राम जी को बनाया गया।इस अवसर पर सैकड़ो पर्यटन व्यवासी उपस्थित रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page