उत्तराखण्ड
लखनपुर चुंगी पर गुंडई करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
रामनगर। चार दिन पूर्व दर्जन भर लड़कों का गैंग बनाकर युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में सैफ कुरैशी पुत्र समीम निवासी खताड़ी ने लक्की कश्यप, रोमी, अनसुमन व अन्य 10-12 लोगों द्वारा लखनपुर में लाठी डण्डों , लोहे की राड व धारदार हथियारों से मारपीट कर गाली गलौच करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 324, 504, 506 के तहत दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस इनकी तलाश कर रही थी तो मुख्य अभियुक्त लक्की कश्यप पुत्र संजीव कश्यप निवासी मोती महल बम्बाघेर के चोरपानी से लूटाबड़ की तरफ जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने लक्की कश्यप को तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान लक्की के कब्जे से 12 बोर का एक तमन्चा और 1 जिन्दा कारतूस भी बरामद होने पर पुलिस ने लक्की के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम का एक और मुकदमा दर्ज उसे कोर्ट में पेश कर दिया। जिसके बाद लक्की को न्यायिक हिरासत में कारागार भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई जोगा सिंह, संजय कुमार, जसवीर सिंह आदि शामिल रहे।