उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी ने खरीदे स्थानीय कारीगरों के मिट्टी के दीपक और मूर्तियां, की वोकल फॉर लोकल की अपील
देहरादून: दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता रोड स्थित कुमार शॉप का दौरा कर स्थानीय विश्वकर्मा बंधुओं द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीपक और मूर्तियां खरीदीं। मुख्यमंत्री ने डिजिटल भुगतान के माध्यम से इन सामानों का क्रय किया, जिससे उन्होंने स्थानीय उत्पादों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छोटे कारीगर अपने हाथों से मेहनत कर ऐसी वस्तुएं तैयार करते हैं, जो हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होती हैं। इन हस्त निर्मित वस्तुओं की लागत अधिक होने के बावजूद, इनके क्रय से इन कारीगरों की जीविका को संबल मिलता है। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे दीपावली पर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और इन उत्पादों को क्रय कर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल का अनुसरण करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में उत्साह, उमंग और उजाला लाए। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी उपस्थित रहे।