Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में वैडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए 4 सप्ताह में पॉलिसी तैयार करने के निर्देश – मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में वैडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए 04 सप्ताह में पॉलिसी तैयार करने के निर्देश – मुख्यमंत्री

उत्तराखंड को वैडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाने और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारभूत संरचना विकास बोर्ड (यू.आई.आई.डी.बी.) की तृतीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को 04 सप्ताह के भीतर वैडिंग डेस्टिनेशन के लिए पॉलिसी तैयार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने पंतनगर और देहरादून एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग सुविधा के लिए चल रही कार्यवाही में तेजी लाने की बात कही।

दो नए शहरों के विकास की योजना पर जोर

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में दो नए शहरों के विकास की कार्ययोजना को जल्द धरातल पर लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन शहरों में सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।

गंगा और शारदा कॉरिडोर पर विशेष ध्यान

बैठक में गंगा और शारदा कॉरिडोर के पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए कार्य करने पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाए और जून 2026 तक सभी परियोजनाओं पर विधिवत कार्य शुरू हो। डाकपत्थर में बनने वाले नॉलेज सिटी के लिए भी तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

विरासत और विकास का मॉडल

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास को उसकी सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में भी अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर कार्य किया जाए।

परियोजनाओं की नियमित समीक्षा

मुख्यमंत्री ने यू.आई.आई.डी.बी. की सभी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को जनप्रतिनिधियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स के सुझावों के आधार पर आगे बढ़ाया जाए।

वैडिंग डेस्टिनेशन के लिए विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री ने राज्य में वैडिंग डेस्टिनेशन के लिए विभिन्न स्थलों का चयन कर वहां अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने वेडिंग प्लानरों और होटल समूहों से सहयोग लेकर इन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी

बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक मदन कौशिक और रेनू बिष्ट, अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड निवेश और आधारभूत संरचना विकास बोर्ड के उद्देश्यों को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए सभी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जाए।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page