Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में तीन नई हवाई सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

देहरादून, 7 नवंबर 2024 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य की तीन महत्वपूर्ण हवाई सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। देहरादून के सहस्त्रधारा से उत्तरकाशी के जोशियाडा और चमोली के गौचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं के साथ दिल्ली से पिथौरागढ़ तक विमान सेवा को शुरू किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इसे उत्तराखंड के विकास की दिशा में मील का पत्थर करार देते हुए कहा कि ये सेवाएं पर्यटन, आर्थिक विकास और आपदा प्रबंधन में भी अहम भूमिका निभाएंगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 10 पर सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। इन सेवाओं के माध्यम से श्रीनगर, हल्द्वानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, पंतनगर, चंपावत और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन हवाई सेवाओं से पहाड़ी क्षेत्रों में आवागमन तेज और सुलभ होगा, जिससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

हवाई सेवाओं के विवरण:

1. सहस्त्रधारा-गौचर हेलीकॉप्टर सेवा: यह सेवा लगभग 50 मिनट की है, जिसमें सहस्त्रधारा से हेलीकॉप्टर सुबह 09:30 बजे गौचर के लिए रवाना होगा और 10:40 बजे वापसी करेगा। यह सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगी। 20 नवंबर 2024 तक एकतरफा किराया 3000 रुपये है, इसके बाद 3600 रुपये प्रति व्यक्ति लगेगा।

2. सहस्त्रधारा-जोशियाडा हेलीकॉप्टर सेवा: यह सेवा लगभग 40 मिनट की है, जिसमें सहस्त्रधारा से हेलीकॉप्टर दोपहर 12:00 बजे जोशियाडा के लिए रवाना होगा और 01:00 बजे वापसी करेगा। सोमवार से शनिवार तक संचालित इस सेवा का किराया 20 नवंबर तक 3000 रुपये है, बाद में 3300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। बुकिंग के लिए पवन हंस की वेबसाइट https://booking.pawanhans.co.in/ पर उपलब्ध है।

3. दिल्ली-नैनीसैनी (पिथौरागढ़) विमान सेवा: एलायंस एयर के माध्यम से यह सेवा सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) संचालित होगी। दिल्ली से पिथौरागढ़ की यात्रा में लगभग 1 घंटा 25 मिनट का समय लगेगा। दिल्ली से यह विमान सुबह 09:20 बजे रवाना होगा और 11:15 बजे पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए वापसी करेगा। शुरुआती किराया 2499 रुपये तय किया गया है, जबकि 16 नवंबर से दिल्ली से पिथौरागढ़ का किराया 6999 रुपये और वापसी का किराया 7447 रुपये होगा। इस सेवा की बुकिंग वेबसाइट https://allianceair.in/ पर होगी।

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन सेवाओं से न सिर्फ स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसर भी खुलेंगे। पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय व्यवसायों, होमस्टे और रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब देहरादून से गौचर की यात्रा मात्र 50 मिनट और जोशियाडा की यात्रा 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी, जो पहाड़ी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

राज्य सरकार की इस पहल ने उत्तराखंड को हवाई संपर्क के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, जिससे राज्य के विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन और व्यापार के अवसरों में वृद्धि होगी।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page