Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन अभ्यर्थियों में गृह विभाग के अंतर्गत 11 लैब असिस्टेंट और प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आज आपके जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। नियमित दिनचर्या के साथ कार्य करने पर हर राह आसान होती है।” उन्होंने विश्वास जताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कार्य क्षेत्र में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देना होगा।

सरकारी सेवाओं में बढ़ी पारदर्शिता

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीते साढ़े तीन सालों में राज्य में 19 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं और कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने नकल विरोधी कानून के सख्त क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि इससे सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से आयोजित हुई हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों की दिशा तय की जा रही है। उन्होंने कहा कि “आजादी के अमृतकाल में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सभी प्रदेशवासियों का योगदान आवश्यक है।”

मंत्रीगण और अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, विधायक श्री दिलीप रावत, विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित सिन्हा, सचिव श्री शैलेश बगोली और निदेशक खेल एवं युवा कल्याण श्री प्रशांत आर्य उपस्थित रहे।

मुख्य बिंदु:

1. 45 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र – गृह विभाग के 11 लैब असिस्टेंट और 34 युवा कल्याण अधिकारी।

2. सरकारी सेवाओं में तेजी – साढ़े तीन सालों में 19 हजार से अधिक नियुक्तियां।

3. नकल विरोधी कानून का सख्त क्रियान्वयन – परीक्षाओं में पारदर्शिता।

4. विकसित उत्तराखंड का संकल्प – 2047 तक भारत को विकसित बनाने में राज्य का योगदान।

उत्तराखंड सरकार का यह प्रयास राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलते हुए समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।

 

More in उत्तराखण्ड

You cannot copy content of this page