उत्तराखण्ड
सांइस फॉर सोसाइटी का बच्चों में पठन -पाठन सामाग्री वितरण अभियान जारी।
रामनगर।साइंस फॉर सोसायटी द्वारा लेटी व चौपड़ा में 113 बच्चों को पठन – पाठन सामाग्री के साथ स्वेटर व जूते वितरण कार्य किया गया। यह दोनों गांव टोंगिया गांव है, बुनियादी सुविधाओं से महरूम है।
आज़ादी के 75 साल बाद भी चौपड़ा गांव के लिए जाने का सही रास्ता नहीं है। सांइस फार सोसाइटी स्कूलों में पठन -पाठन सामाग्री वितरण अभियान चला रहीं है। इस अभियान के तहत अब तक लगभग एक दर्जन स्कूलों में 1200 बच्चों को उक्त सामाग्री वितरित की गई है।
आज के वितरण कार्यक्रम में मुहम्मद सुल्तान , महिला एकता मंच की सरस्वती जोशी,एडवोकेट मदन मेहता रहे। कार्यक्रम में स्कूल अध्यापकों एवं भोजन माताओं ने सहयोग प्रदान किया।
सोसायटी के संयोजक मदन सिंह ने क्षेत्र की जनता से इस अभियान के लिए तन-मन-धन से सहयोग की अपील की है।