उत्तराखण्ड
रामनगर में आस्थान कम्पनी के बाहर गुस्साई महिलाओं का प्रदर्शन, पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें।
रामनगर (नैनीताल) आस्थान हैबीटेट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर आज महिलाओ ने जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओ ने कंपनी के प्रबंध निदेशक का घेराव कर कॉलोनी में हो रहे जलभराव पर अपना कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक गौशाला के पास चांदपुर में आस्थान कम्पनी द्वारा न्यू सैनिक कॉलोनी के नाम से कॉलोनी का निर्माण किया गया था। इस कॉलोनी में बेहतर सुविधा देने के नाम पर लोगों को प्लॉट भेजे गए । दस वर्ष पूर्व बनाई गयी इस कॉलोनी में लोगो को न सड़क की सुविधा मिली ना ही जलभराव की समस्या का समाधान हुआ। वहां रह रहे लोगों का आरोप है कि कम्पनी द्वारा लोगों को झूठे वादे देकर प्लॉट भेजे गए। आज उस कॉलोनी में अस्सी से ज्यादा परिवार निवास कर रहे हैं। कॉलोनी में न पक्की सड़के है न ही जल निकासी के लिये नालियों का निर्माण किया गया है।
रानीखेत रोड स्थित आस्थान के मुख्यालय पर आज न्यू सैनिक कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिला सशक्तीकरण एवं समग्र विकास समिति की अध्यक्ष मंजू नेगी के नेतृत्व में महिलाओं ने कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल का घेराव किया है। महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में सड़क न होने और जलभराव होने से उनके घरों में पानी घुस रहा है, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल ने आक्रोशित महिलाओं को शांत कराने का प्रयास किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि जलभराव की समस्या को दूर करने का उनके द्वारा प्रयास जल्द कराया जायेगा।