उत्तराखण्ड
CM धामी ने 72वें राजकीय गौचर मेले का किया भव्य शुभारंभ, विकास की कई परियोजनाओं की घोषणाएं
गौचर | उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों में शुमार 72वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला, गौचर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुरुवार को भव्य उद्घाटन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चमोली में 4.93 करोड़ रुपये की लागत से बने उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने अनेक विकास परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें पोखरी में रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग का विस्तार, काफलपानी से भरतपुर तक मोटर मार्ग निर्माण और चमोली प्रेस क्लब के कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति शामिल है।
मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गौचर मेले की ऐतिहासिकता को राज्य का गौरव बताया और कहा कि सात दशकों से यह मेला उत्तराखंड की संस्कृति, व्यापार और उद्योग को एक मंच प्रदान करता रहा है। उन्होंने कहा कि मेले न केवल मनोरंजन के साधन हैं बल्कि वे हमारी समृद्ध परंपराओं को संजोने और सामाजिक मेलजोल का महत्वपूर्ण अवसर भी हैं। गौचर मेला इसी उद्देश्य को साकार करते हुए पहाड़ी संस्कृति और व्यापार को बढ़ावा देता आ रहा है।
मुख्यमंत्री ने किया ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने का आह्वान
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की सराहना की और बताया कि इन पहलों से स्थानीय उद्योगों और स्वयं सहायता समूहों को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है।
पहाड़ों से पलायन रोकने और रोजगार सृजन पर जोर
मुख्यमंत्री ने पलायन को रोकने और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पर्यटन के विकास पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अब फिल्म शूटिंग के साथ-साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी एक महत्वपूर्ण पहचान बना चुका है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। इसके अलावा, सरकार स्वास्थ्य, आईटी, वैलनेस, और सौर ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश को भी प्रोत्साहित कर रही है।
हेली सेवा से पर्यटन को मिलेगी बढ़ावा
हाल ही में गौचर में शुरू की गई हेली सेवा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे न केवल क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि आपदाओं के समय भी यह सेवा सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य है उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना, और इसके लिए सरकार पूर्ण संकल्प के साथ कार्यरत है।
सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट को ‘पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति सम्मान’ और शिक्षा एवं साहित्य प्रसार के लिए श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन देहरादून को ‘पंडित महेशानन्द नौटियाल स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
गौचर मेले के पहले दिन स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक सुशील राजश्री और अंजलि खरे की प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया। पारंपरिक पहाड़ी संस्कृति से सजा पंडाल इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
नेताओं का संबोधन और विकास कार्यों की सराहना
राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। स्थानीय विधायक अनिल नौटियाल ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों जैसे गौचर पेयजल योजना, मिनी स्टेडियम निर्माण और बेस चिकित्सालय की स्वीकृति के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में मेलार्थी उपस्थित रहे।