उत्तराखण्ड
रामनगर नगर पालिका सीट पर कांग्रेस समर्थक भुवन पांडे करेंगे नामांकन
रामनगर। कांग्रेस पार्टी ने रामनगर नगर पालिका चुनाव में किसी आधिकारिक उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का निर्णय लिया है। पार्टी के सिंबल (चुनाव चिह्न) नहीं मिलने के बाद कांग्रेस समर्थक भुवन चंद पांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है।
भुवन पांडे कल, 30 दिसंबर 2024 को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक रणजीत रावत भी उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, रामनगर द्वारा समर्थित उम्मीदवार भुवन चंद पांडे की नामांकन रैली कल सुबह 10 बजे कांग्रेस कार्यालय, रामनगर से शुरू होगी। इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
रैली का कार्यक्रम:
तारीख: 30 दिसंबर 2024
समय: सुबह 10 बजे
स्थान: कांग्रेस कार्यालय, रामनगर
नगर कांग्रेस कमेटी के निवेदकों ने सभी कांग्रेस जनों और क्षेत्रीय नागरिकों से रैली में समय पर पहुंचने की अपील की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भुवन पांडे इस चुनावी जंग में किस तरह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।