उत्तराखण्ड
केदारनाथ उपचुनाव भी कांग्रेस जीतेगी: रावत
केदारनाथ उपचुनाव भी कांग्रेस जीतेगी: रावत
रामनगर। भाजपा विधायक के निधन के कारण रिक्त हुई केदारनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा मतदाताओं का भरोसा तोड़ चुकी है। जिससे चलते वह अब उपचुनाव जीतने तक की स्थिति में नहीं है।
हरेले के अवसर पर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि मंगलोर विधानसभा में भाजपा ने अपने धनबल, बाहुबल जैसे दांव के बाद सांप्रदायिकता ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया। लेकिन मतदाताओं के नकारने के बाद सरकार अन्य प्रदेशों की तरह यहां भी प्रशासन को दबाव में लेकर मतगणना के दौरान करीबी मुक़ाबले में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में परिणाम को झुकाने की मंशा पाले हुए थी। लेकिन कांग्रेस ने सरकार के इस आख़िरी शस्त्र को कुंद करने के लिए मुझे मतगणना अभिकर्ता की ज़िम्मेदारी दी। जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्होंने जब तक कि चुनाव अधिकारी ने करीबी मुक़ाबले में कांग्रेस को इस सीट विजयी घोषित कर प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र नहीं सौंपा, तब तक पूरी जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभायी। रावत ने कहा कि भाजपा सरकार अब कुछ भी कर ले लेकिन उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। केदारनाथ के सोने का पीतल में बदलने का मामला हो या दिल्ली में केदार बाबा के नाम पर मंदिर का निर्माण, भाजपा लगातार हिंदू जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसी कारण पूर्व में प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या तथा अब जय बदरी विशाल की भूमि से मतदाताओं ने उसे सबक सिखाया है। आने वाले समय में ऐसा ही सबक बाबा केदार की भूमि भी सिखाएगी।