Connect with us

उत्तराखण्ड

युवाओं की नसों में जहर घोलने की साजिश नाकाम: 140 नशीले इंजेक्शन जब्त

हल्द्वानी:
देवभूमि को नशे के जाल से मुक्त करने की बात हो रही है, लेकिन हकीकत यह है कि शहर की गलियों में जहर का धंधा बेखौफ जारी है। प्रशासन मिशन की बात करता है, मगर जमीनी सच्चाई बार-बार ऐसे मामलों से सामने आती रहती है।

इसी बीच गोला बाईपास रोड से एक बड़ा मामला सामने आया, जहां एसओजी और बनभूलपुरा थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 140 नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को पकड़ा है। ये वही खतरनाक इंजेक्शन हैं जो चंद पैसों की लालच में युवाओं की नसों में धीरे-धीरे मौत भरने का काम कर रहे थे।

✦ क्या बरामद हुआ?

140 नशीले इंजेक्शन
— आरोपी की पहचान शाहरुख उर्फ बीड़ी (27 वर्ष), निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास, बनभूलपुरा के रूप में हुई है।

✦ कैसे हुई कार्रवाई?

ऊपर से नशाखोरी पर सख्ती के आदेश जारी हैं, और इसी क्रम में क्षेत्र में लगातार छापेमारी चल रही है। उसी दौरान टीम को सूचना मिली और गोला बाईपास पर दबिश दी गई। तलाशी में अभियुक्त के पास से बड़ी मात्रा में इंजेक्शन बरामद हुए, जिन्हें वह इलाके में सप्लाई करने की फिराक में था।

✦ कौन-कौन थे टीम में?

  • उ0नि0 जगवीर सिंह
  • का0 राजेश कुमार
  • का0 अरुण राठौड़ (SOG)
  • का0 संतोष बिष्ट (SOG)

✦ केस दर्ज

अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 272/2025, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


यह गिरफ्तारी सिर्फ एक आरोपी की नहीं, बल्कि उस गहरी समस्या की झलक है जो बनभूलपुरा, हल्द्वानी, रामनगर और आसपास के युवाओं को भीतर से खोखला कर रही है। हर बड़ी बरामदगी इस बात की याद दिलाती है कि नशे का नेटवर्क कितना मजबूत है और उसे खत्म करने के लिए महज़ अभियान नहीं, लगातार और जमीनी स्तर पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page