उत्तराखण्ड
यहां नलों में आ रहा दूषित पानी, लोगों ने घेरा जल संस्थान
हल्द्वानी। राजेन्द्र नगर वार्ड 12 में नाले के पास आ रहे दूषित बदबू पानी के विरोध स्थानीय लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस हेमन्त साहू की नेतृव में जल संस्थान परिसर में जोरदार हंगामा करते हुऐ 24 घण्टे के भतीर व्यवस्था ठीक नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुऐ अधिकारियों जमकर खरीखोटी सुनाई। स्थानीय लोगों के साथ दूषित पानी की बोतल लेकर पहुँचे हेमन्त साहू ने कहाँ विभाग के अधिकारी निकम्मेपन की हदें पार कर क्षेत्र में पिछले काफी समय से गंदा बदबू वाला पानी आ रहा है
विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्या से निपटने के लिए अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की पानी पीना तो छोड़िये नहाने धोने योग भी नहीं है जल्द समाधान नहीं होने पर विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। घेराव प्रदर्शन करने वालों में गंगा आर्या प्यारे लाल सरिता देबी कुंदन लाल मयंक गोस्वामी कान्ता कश्यप गीता देबी आदि थे।