उत्तराखण्ड
नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, इंजेक्शनों के साथ तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस लगातार नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। इस क्रम में पुलिस ने 18 नशीले इंजेक्शनों के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बनभूलपुरा थाना पुलिस रात्रि गश्त पर थी। इस बीच मोहम्मद शमशाद पुत्र सरफराज उर्फ जाट निवासी नई बस्ती ठोकर वार्ड नं0 26 को नशे के 18 इंजेक्शनों के साथ गौला पार्किंग नियर रेलवे पटरी बनभूलपुरा जिला-नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-208/2023 धारा-8 /22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से इस कारोबार को अंजाम देता आ रहा है और वह पूर्व में भी कई बार जेल की हवा खा चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई संजीत कुमार राठौड़, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, रिजवान अली, परवेज अली , मुन्ना सिह शामिल रहे।