उत्तराखण्ड
कॉर्बेट नेशनल पार्क: चार माह बाद ढिकाला जोन सैलानियों के लिए खुला
रामनगर (नैनीताल)।वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन, चार माह के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर से सैलानियों के लिए खोल दिया गया। सुबह धनगढ़ी गेट पर हरी झंडी दिखाकर सैलानियों को इस जोन में प्रवेश कराया गया। शुभारंभ समारोह में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों और कर्मचारियों मौजूद रहे।
ढिकाला: सैलानियों का पसंदीदा जोन
ढिकाला जोन कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे प्रमुख क्षेत्र है, जहां प्रवेश के लिए हर साल सैलानियों के बीच जबरदस्त होड़ रहती है। यहां पर्यटक न केवल कैंटर सफारी का आनंद लेते हैं, बल्कि रात में ठहरने (नाइट स्टे) का भी विशेष अनुभव प्राप्त करते हैं। ढिकाला का अद्वितीय वन्यजीव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता इसे अन्य जोनों से अलग बनाती है।
चार माह बंद रहने के बाद खुला ढिकाला
हर साल मानसून के दौरान, ढिकाला जोन को सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के लिए चार माह के लिए बंद कर दिया जाता है। 15 नवंबर से इसे फिर से सैलानियों के लिए खोल दिया जाता है। यहां बाघ और हाथी सहित कई प्रजातियों के वन्यजीव सबसे अधिक संख्या में पाए जाते हैं, जो इसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाते हैं।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ढिकाला जोन के खुलने से क्षेत्र में पर्यटन को बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि कॉर्बेट की अद्भुत जैव विविधता को करीब से देखने का मौका भी सैलानियों को मिलेगा।