Connect with us

उत्तराखण्ड

चिलचिलाती धूप में चौराहों में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को इस तरह शर्बत बांटकर पहुंचाई जा रही राहत

हल्द्वानी। रुद्रपुर संगत सिंह सभा रुद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष जसबिन्दर सिंह खरबन्दा  तथा उनकी टीम अमरजीत सिंह , सत्यप्रकाश अन्य द्वारा इस चिलचिलाती धूप में चौराहों पर खडे पुलिस कर्मियों (यातायात, पीआरडी, होमगार्ड) को लंगर छबील के रुप में मीठा शर्बत व नीबू जलजीरा पिलाया जा रहा है।

लगातार 16 दिनों से  जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में बिलासपुर बार्डर से टांडा तक लगे समस्त कर्मयों को दूध, पानी व रुअबजा से निर्मित शीतल जल पिलाया गया , जिसमें मुख्य रुप से डीडी चौक, इन्द्राचौक, अग्रेसन चौक, गल्लाण्डी, सिडकुल चौक , जैसे स्थल मौजूद है।

इसी क्रम में  हल्द्वानी में टांडा से लेकर एच0एम0टी0 मोड तक डियूटी पर लगे पुलिस कर्मियों (याताया, पीआरडी, होमगार्ड) को नीबू/शिकंजी का शीतल जल पिलाया गया जिसमें मुख्य रुप से देवलचौड, गांधी स्कूल , सुशीला तिवारी चौराहा, जेल रोड तिरहा, मुखानी चौराहा, तिकोनिया, नैनीताल बैंक तिराहा, कोल टैक्स, नारीमन चौराहा, कालूसाई मन्दिर आदि शामिल है। उपरोक्त टीम ने इस सेवा में एक स्कार्पियो, तथा 02 मोटर साईकिल सहित 8 अन्य लोगों को लगाया है। 

 इस अवसर पर जसबिन्दर सिंह खरबन्दा ने अवगत कराया कि यह पहल आई0जी0 की सोच व इच्छा से क्रियान्वयन में मीठे शर्बत व नीबू शिंकजी की सेवा चिलचिलाती धूप में तैनात पुलिस कर्मयों के सेवार्थ निःस्वार्थ लंगर छबील के रुप में वितरित की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page