उत्तराखण्ड
शोरूम संचालक पर महिला कर्मचारी पर बुरी नजर रखने समेत लगे यह गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने टीवीएस शोरूम स्वामी पर पुत्री को सैलरी न देने और गलत नियत रखने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में किशनपुर धार, गौलापार निवासी व्यक्ति ने कहा है कि उसकी पुत्री कुुंवरपुर स्थित टीवीएस शोरूम में कार्यरत है। आरोप है कि शोरूम स्वामी उसकी पुत्री को पूरी तनख्वाह नहीं देता। साथ ही उस पर गलत नियत रखता।
आरोप यह भी है कि वह उसके साथ छेड़छाड़ करता और मुंह बंद रखने के लिए डराता-धमकाता। जब उसकी पुत्री ने पंकज की बहन से शिकायत की तो उसके साथ गाली गलौज के साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।