उत्तराखण्ड
करवाचौथ की रौनक में रंगा रामनगर, चूड़ी बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़
नैनीताल जिले का रामनगर इन दिनों करवाचौथ की तैयारियों में डूबा दिखाई दे रहा है। सुहागन महिलाओं के चेहरे पर उत्साह और सजधज की चमक देखते ही बन रही है। बाजारों में हलचल बढ़ गई है, और खासकर रामनगर के चूड़ी बाजार में गुलाबी माहौल छाया हुआ है।सुहागन महिलाएं पारंपरिक लाल, हरे और सुनहरी चूड़ियों के साथ साज-सज्जा के अन्य सामान की खरीदारी में मशगूल हैं। साथ ही मांगटीका, चुनरी, सिंदूर, मेहंदी और श्रृंगार की वस्तुओं की डिमांड बढ़ गई है। दुकानदारों के चेहरे भी इस चहल-पहल से खिले नजर आ रहे हैं, क्योंकि करवाचौथ से बाजार में अच्छी-खासी रौनक लौट आई है।
करवाचौथ का पर्व भारतीय सुहागन महिलाओं के लिए सिर्फ एक परंपरा ही नहीं, बल्कि पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए किया जाने वाला शुभ व्रत है। इस दिन महिलाएं सुबह से ही व्रत रखती हैं और शाम चांद निकलने के बाद पूजा कर व्रत खोलती हैं। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए महिलाएं पहले से ही रंग-बिरंगे परिधान और खूबसूरत गहनों की तैयारियां करती हैं।रामनगर की गलियों में इन दिनों सजी-धजी महिलाओं की ताजगी और मुस्कान ने करवाचौथ को एक त्योहार से बढ़कर सांस्कृतिक उत्सव बना दिया है। बाजार में गूंजती हंसी, खनकती चूड़ियां और महकती मेहंदी करवाचौथ की खुशबू को और खास बना रही हैं।




