उत्तराखण्ड
रामनगर में “लव जिहाद” का पुतला दहन, प्रदर्शनकारियों ने की बुलडोजर कार्रवाई की मांग
रामनगर में “लव जिहाद” का पुतला दहन, प्रदर्शनकारियों ने की बुलडोजर कार्रवाई की मांग
रामनगर। शहर में रविवार को “लव जिहाद” के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। शहीद पार्क लखनपुर में जुटे लोगों ने इस कथित कृत्य पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए जुलूस निकाला और एमपी इंटर कॉलेज के पास रानीखेत रोड पर “लव जिहाद” का पुतला जलाया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रामनगर में नाबालिग और युवतियों को धोखे से फंसाकर उनके साथ अनैतिक संबंध बनाए जा रहे हैं और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों से समाज में तनाव और असुरक्षा का माहौल बनता है।
इस दौरान भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण में शामिल आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो और उनके घर पर बुलडोजर चलाकर सख्त संदेश दिया जाए।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं पर सख्ती नहीं दिखाई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।







