उत्तराखण्ड
वन विभाग के दैनिक श्रमिकों ने पकड़ी आंदोलन की राह
रामनगर(नैनीताल)वन विभाग में तैनात दैनिक श्रमिक आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं।सरकार और उसके अधिकारियों की मनमानी कार्य शैली दैनिक श्रमिकों के लिए शोषण की वजह बन रही हैं।
रामनगर वन प्रभाग के दैनिक श्रमिको ने अब आंदोलन की राह पकड़ ली है। दरअसल इन श्रमिको को आउटसोर्स में रखा जा रहा है। जिसमे से कुछ श्रमिको को आउटसोर्स की जगह उपनल में भी जगह दी गई है। ऐसे में इनका आरोप है कि कुछ जूनियर श्रमिको को उपनल के द्वारा रखा दिखाया जा रहा है। जबकि सीनियर्स को आउटसोर्स का रास्ता दिखाया जा रहा है। जो उचित नही है।उनकी माँग है कि उपनल में भी सीनियरिटी के हिसाब से लोगो को रखा जाए।
इस मुद्दे को लेकर आज कोसी, दचौरी और कोटा रेंज में तैनात दैनिक श्रमिक प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे लेकिन उनके न मिलने पर दैनिक श्रमिकों ने प्रभागीय वन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन उनके कार्यालय प्रभारी को सौंप दिया।
ज्ञापन देने वालों में सोनी रावत,कमलेश,सुंदर,रमेश जोशी,अमित रावत,राम सिंह,बलविंदर सिंह,मनोज जोशी,नीरज कुमार,गौतम रावत,आशिष मलकानी,प्रदीप कुमार, चंदन सिंह रावत,दलीप शाह शाह,गोविंद प्रसाद और नंदा बल्लभ इत्यादि दैनिक श्रमिक शामिल थे।