उत्तराखण्ड
चरस के साथ पकड़े गए डंपर चालक और क्लीनर,पुलिस ने भेजा जेल।
हल्द्वानी(नैनीताल)पुलिस ने चेकिंग के दौरान डम्पर चालक और क्लीनर को चरस के साथ गिरफ्तार किया हैं।दोनों के कब्जे से कुल 2 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस एवं एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने टैक्सी स्टैण्ड भोटिया पड़ाव के पास UK04CA-4303 डम्पर को नो एन्ट्री जोन पर प्रवेश करने पर चैकिंग के दौरान उक्त वाहन से दो व्यक्तियों के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की।
डम्पर चालक गिरीश चन्द्र रूआली पुत्र तिलोमणि निवासी उपरोक्त के कब्जे से कुल 01 किलो 460 ग्राम चरस बरामद हुई। दूसरे व्यक्ति गिरीश चन्द्र रूआली उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश चन्द्र रूआली निवासी उपरोक्त के कब्जे से कुल 01 किलो 250 ग्राम चरस की गयी।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हमारे द्वारा पहाड़ी क्षेत्र के गांवो से थोड़ी – थोड़ी मात्रा में चरस इक्ट्ठा कर हल्द्वानी में फतेहपुर में रहने वाले आनन्द सिंह रावत को बेचते हैं जिससे हमारी मोबाईल से आज भी वार्ता हुई है जिसने रास्ते में तिकोनिया के पास बुलाया था।उससे पहले चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया गया ।
पुलिस ने गिरफ्तार डंपर चालक और परिचालक के विरुद्ध FIR NO 540/2021 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट और FIR NO. 541/21 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।