उत्तराखण्ड
नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस की कार्रवाई,दो तस्कर गिरफ्तार।
नशा तस्करो के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही
3 किलो 30 ग्राम चरस के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार
देहरादून। नशा तस्करो के विरूद्ध दून पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुये अन्तर्राष्टीय बाजार में 15 लाख रुपये मूल्य की 03 किलो 30 ग्राम चरस के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन “ड्रग फ्री उत्तराखंड 2025” की परिकल्पना को साकार करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिये सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर के कुशल मार्गदर्शन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग टीमें गठित की गयी।गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 चरस तस्करों को कोटडा सन्तूर की तरफ से चरस की तस्करी करते हुए कोटडा सन्तूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी में उनके कब्जे से 3 किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रुपये नकद बरामद हुये। पकडे गये व्यक्तियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम अमित शर्मा पुत्र स्व. रामकिशन शर्मा निवासी कोटडा सन्तूर थाना प्रेमनगर देहरादून मूल पता कोलाहेडी थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष व अजीत पुत्र ऋषिपाल निवासी नया गांव छपार जिला मुजफ्फरनगर उम्र 22 वर्ष बताया। भारी मात्रा में बरामद चरस के सम्बन्ध में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनो पार्टनरशिप मे चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते है। उन्हे ग्राम जोधगढ पंजाब के रहने वाले व्यक्ति जिसका नाम सतेन्द्र राणा उर्फ बिट्टू है के द्वारा चरस उपलब्ध करायी जाती हैं, जिसका अच्छा खासा मुनाफा हम सतेन्द्र राणा को देते हैं। चरस को वह स्कूल, कालेज के छात्रों तथा फैक्ट्री के मजदूरों को उचित दाम मिलने पर बेचते है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 150/23 धारा 8/20/27।/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10,000 रुपए के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।
पुलिस टीम मे भास्कर लाल शाह क्षेत्राधिकारी विकासनगर देहरादून, पीडी भट्ट थानाध्यक्ष प्रेमनगर देहरादून, उप निरीक्षक दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेमनगर देहरादून, उप निरीक्षक मिथुन कुमार चौकी प्रभारी बिधौली थाना प्रेमनगर देहरादून, उप निरीक्षक जगमोहन राणा थाना प्रेमनगर, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह थाना प्रेमनगर, पुलिस कांस्टेबल जसवीर सिंह थाना प्रेमनगर, कांस्टेबल चालक जीएस सैनी शामिल थे।