उत्तराखण्ड
स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, देहरादून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 4 गिरफ्तार, 8 युवतियों को कराया रेस्क्यू
स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, देहरादून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 4 गिरफ्तार, 8 युवतियों को कराया रेस्क्यू
– एटम बम न्यूज़ डेस्क, देहरादून
देहरादून के चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना मिली थी कि Nature True Spa & Saloon नाम के स्पा में “स्पेशल सर्विस” के नाम पर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ANTF) और कोतवाली कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात स्पा सेंटर में छापेमारी कर दी।
पुलिस पहुंची तो रंगे हाथों पकड़े गए ‘कस्टमर’ और ‘सेवा देने वाले’
पुलिस जब स्पा के अंदर दाखिल हुई तो वहां के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पाए गए। मौके से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। स्पा में काम कर रही आठ पीड़ित युवतियों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। वहीं, स्पा मालिक समेत चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार हुए आरोपी, खुले नेटवर्क के राज़
गिरफ्तार आरोपियों में स्पा सेंटर का मालिक अनुज सिंह भी शामिल है, जिसने पूछताछ में कबूला कि वह Just Dial और मोबाइल के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था। ग्राहक अगर “स्पेशल सर्विस” की मांग करते, तो उनसे मोटी रकम वसूली जाती और स्पा में काम कर रही युवतियों से जबरन देह व्यापार कराया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
- अनुज सिंह, उम्र 28 – स्पा का मालिक
निवासी: भांकला, थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, यूपी
वर्तमान पता: अलकनंदा एन्क्लेव, जीएमएस रोड, देहरादून - सागर चौधरी, उम्र 26 – स्पा संचालक
निवासी: छिदबना गांव, सहारनपुर, यूपी - अभय नयन, उम्र 24 – ग्राहक
निवासी: मुरलीवाला, थाना अफजलगढ़, बिजनौर, यूपी - विपिन धनकड़, उम्र 28 – ग्राहक
निवासी: मुरलीवाला, थाना अफजलगढ़, बिजनौर, यूपी
इनके खिलाफ कोतवाली कैंट में मुकदमा संख्या 97/25 के अंतर्गत अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट: एक संगठित अपराध या प्रशासन की ढिलाई?
देहरादून जैसे शांत शहर में जिस तरह मसाज और स्पा सेंटर की आड़ में खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा फल-फूल रहा है, वो न केवल पुलिस-प्रशासन के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। Just Dial जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे ये गिरोह कितने तकनीकी रूप से तैयार हैं, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है। सवाल ये भी उठता है कि इन स्पा सेंटरों को लाइसेंस किसने दिया? क्या स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक नहीं थी?
👉 देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में चल रहे इस तरह के कथित “स्पा सेंटरों” की गहन जांच की जानी चाहिए। सिर्फ छापा मारना काफी नहीं, इनकी जड़ें कहां तक फैली हैं, कौन-कौन इनको संरक्षण दे रहा है – इस पर भी पर्दा उठाना जरूरी है।
✍ रिपोर्ट: एटम बम न्यूज़, देहरादून







