उत्तराखण्ड
देहरादून पुलिस का आकस्मिक चेकिंग अभियान, होम स्टे-पीजी संचालकों को चेतावनी
देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, बिना अनुमति पार्टी पर सख्ती
देहरादून में देर रात होम स्टे, गेस्ट हाउस, पीजी और हॉस्टलों में चल रही गतिविधियों पर अब पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने पौंधा, बिधोली समेत आसपास के क्षेत्रों में रविवार रात आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान कई होम स्टे और पीजी में तलाशी ली गई। पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर 05 लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया और उन्हें पुलिस एक्ट में चालान किया।
पुलिस अधिकारियों ने सभी संचालकों को सख्त हिदायत दी कि बिना अनुमति किसी भी तरह की पार्टी देर रात तक आयोजित न की जाए। ऐसा करने पर संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी के निर्देश साफ हैं— देर रात शराब पार्टी, हुड़दंग और शराब पीकर वाहन चलाने जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगानी है। प्रेमनगर पुलिस ने स्थानीय स्तर पर यह संदेश भी दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।







