उत्तराखण्ड
यूपी के मुख्यमंत्री की उत्तराखण्ड में डिमांड !
उत्तराखंड चुनाव प्रचार के मामले में सबसे आगे चल रही सत्ताधारी भाजपा प्रदेश की पाँचों लोकसभा सीट को जीतने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है इसलिए भाजपा ने यहाँ स्टार प्रचारकों को भी झोंक रखा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अक्रामक भाषण शैली से लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। योगी आदित्यनाथ की रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में पहले से डिमांड ज्यादा रही है,विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की रैलियों ने भाजपा के पक्ष में अच्छा माहौल बनाया था,उनकी रैलियों का ही प्रभाव रहा कि भाजपा विधानसभा की कई सीटें हारते हारते बची.प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत कांग्रेस के गणेश गोदियाल के हाथों पराजित होने से बच गए,श्री नगर विधानसभा सीट पर गोगी आदित्यनाथ की रैली से माहौल बदला और धन सिंह रावत तब कहीं मामूली अंतर से जीत पाए वरना उनकी पराजय तय थी.कोटद्वार विधान सभा सीट पर मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी की राह आसान नहीं थी,यहाँ से उनके पिता भुवन चंद खंडूरी को मुख्यमंत्री रहते हुए कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था,कोटद्वार में ऋतू खंडूरी को भी अपनी हार का डर था लेकिन योगी आदित्यनाथ की एक रैली ने कोटद्वार में उनकी जीत को सुनिश्चित कर दिया।
लोकसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ की रैली की मांग ज्यादा बनी है,योगी आदित्यनाथ 13 और 14 अप्रैल को उत्तराखंड में जनसभा करेंगे। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे।