उत्तराखण्ड
अग्निपथ योजना के विरोध में कल रामनगर में भी होगा प्रदर्शन।
रामनगर(नैनीताल) संयुक्त किसान ने कल 24जून को सैनिकों की भर्ती योजना अग्निवीर का विरोध करते हुए पूरे देश भर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया.
मोर्चा के केंद्रीय आह्वान पर रामनगर मे भी संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 24 जून को लखनपुर चौक पर प्रातः 10 बजे अग्निवीर योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में नौजवानों, किसानों के साथ सामाजिक-राजनीतिक संगठन के साथी भी भागीदारी करेंगे।
किसान मोर्चा के नेता ललित उप्रेती ने बताया कि देश की सरकार द्वारा अग्निवीर योजना को लाकर फौज की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया है। साथ ही साथ यह योजना लाकर सरकार इस देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी कर रही है.
किसान संघर्ष समिति के नेता आनंद सिंह नेगी ने कहा कि इससे पहले सरकार तीन कृषि बिल लेकर आयी थी और किसान आंदोलन के चलते कृषि कानून वापस लेकर सरकार को मुहँ खानी पड़ी थी.
किसान नेता महेश जोशी ने कहा कि सरकार नौजवानों को रोजगार देने में सक्षम नहीं रही है और जो बचे-खुचे रोजगार हैं उनमे भी सरकार अब कटौती कर रही है। और अग्निवीर जैसी योजना लाकर इस देश के नौजवानों के भविष्य को अधर में लटका रही है। इस जनविरोधी योजना को देश के नौजवान व किसान मजदूर मंजूर नहीं करेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि 24 जून को प्रात 11 बजे लखनपुर चौक पर पहुंचकर इस प्रदर्शन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें .